
रुद्रपुर। ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर से साढ़े सात लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने इंटरनेट पर नौकरी खोजते समय फर्जी वेबसाइट पर आवेदन किया था, जिसके बाद साइबर ठगों ने खुद को यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी), हांगकांग का अधिकारी बताकर उनसे दस्तावेज और धनराशि मांगी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एलायंस सिटी निवासी महेंद्र सिंह पाल पुत्र ब्रह्मादीन पाल ने बताया कि वह जून 2025 में पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अगस्त में ऑनलाइन सर्च के दौरान कथित यूएनडीपी में प्रोजेक्ट मैनेजर पद के लिए आवेदन किया था। इसके बाद कई फर्जी मेल आईडी से उनसे संपर्क किया गया और चयन के नाम पर दस्तावेज मांगे गए। ठगों ने खुद को यूएनडीपी हांगकांग का असिस्टेंट टीम लीडर (एचआर) बताते हुए सरकारी आवास और वीजा व्यवस्था के नाम पर धनराशि भेजने को कहा। विश्वास में आकर उन्होंने दिए गए चीनी बैंक खाते में कुल सात लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। दो महीने इंतजार के बावजूद जब न वीजा मिला और न ही कोई आधिकारिक दस्तावेज, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

