ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रविवार को हल्द्वानी के चोरगलिया में दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कारों में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार चोरगलिया- सितारगंज मार्ग पर दो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं, जिससे एक गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। घटनास्थल पर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया, और आग पर काबू पाने के बाद शव को निकाला गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल शाह और एसपी सिटी प्रकाश चंद्रा ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
बताया गया है कि लखनऊ के पर्यटकों की कार नैनीताल से सितारगंज की ओर जा रही थी, जबकि, पिथौरागढ़ नंबर की कार सितारगंज से पिथौरागढ़ की तरफ निकली थी। इसी दौरान चोरगलिया थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के पास हाईवे पर आमने-सामने टकरा गई। कारों की टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। गनीमत रही की समय रहते राहगीरों ने सभी को कारों से उतार लिया।

बताया जा रहा कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है। जबकि, तीन बच्चे, महिलाओं समेत 6 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नैनीताल से लखनऊ की तरफ जा रही कार काफी स्पीड में थी। जिसके चलते चालक कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सामने से आ रही अल्टो कार से भिड़ गई। वहीं, आग लगने की सूचना लोगों ने पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों को दी। जहां काफी देर बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन की गाड़ी आने से पहले ही दोनों कारें जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। इस हादसे में पुष्कर गोबाडी नाम के शख्स की मौत हुई है, जो पिथौरागढ़ के झूलाघाट का रहने वाला है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page