

विकास नगर। उत्तराखंड शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार सुबह चकराता प्रखंड से जुड़े लोखंडी-बुधेर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर 700 मीटर नीचे खाई में गिरने से उसमें सवार दो स्थानीय युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इसके अलावा कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल लोग हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल चकराता में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान प्रकाश (32 )पुत्र टोलू व गुड्डू (33) पुत्र नंदिया दोनों निवासी ग्राम लेबरा-लोहारी तहसील चकराता के रूप में हुई है।
हादसे में गंभीर घायल गजेंद्र व सुमित उर्फ शेरू दोनों युवक भी इसी गांव के रहने वाले हैं। घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है। नायब तहसीलदार मनोहर लाल अंजवाल ने बताया घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चकराता से हायर सेंटर विकासनगर व देहरादून के लिए रेफर किया जा रहा है।


