ख़बर शेयर करें -

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बारात में शामिल इस वाहन हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक आज 05/12/25 तड़के आपदा नियंत्रण कक्ष चंपावत से सूचना प्राप्त हुई कि घाट से पहले बागधार नामक स्थान पर एक बोलेरो वाहन (UK04TB-2074) अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन बारात बुसेल से थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बलाताड़ी की ओर गया था, तथा वापस लौटते समय प्रातःकाल यह दुर्घटना घटित हुई। सूचना मिलते ही पोस्ट चंपावत से CT राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम बिना विलंब घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

मौके पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि वाहन में कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 05 घायलों को स्थानीय नागरिकों व जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया, शेष 05 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

कठिन भू-भाग और खड़ी ढलान में एसडीआरएफ टीम ने रोप सिस्टम व स्ट्रेचर की सहायता से गहरी खाई में उतरकर मृतकों के शवों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया। सभी शवों को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों में प्रकाश चंद्र उनियाल, 40 वर्ष, निवासी दिबडिब्बा विलासपुर,
केवल चंद्र उनियाल, 35 वर्ष, निवासी डिबडिबा, बिलासपुर, सुरेश नौटियाल, 32 वर्ष, निवासी पंतनगर,प्रियांशु चौबे, 6 वर्ष, पुत्र सुरेश चौबे, निवासी सियालदेह, भिक्यासेन, अल्मोड़ा,
भावना चौबे, 28 वर्ष, पत्नी सुरेश चौबे, निवासी सियालदेह, बिखयासेन, अल्मोड़ा शामिल हैं। हादसे में देवीदत्त पांडे, 38 वर्ष, निवासी सारघाट, अल्मोड़ा,
धीरज उनियाल, 12 वर्ष, निवासी अल्मोड़ा, राजेश जोशी, 14 वर्ष, निवासी पिथौरागढ़, चेतन चौबे, 5 वर्ष, निवासी दिल्ली,भास्कर पांडा, (निवासी विवरण अप्राप्त) शामिल हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page