पिथौरागढ़ । धारचूला-लिपूलेख एनएच में हुए सड़क हादसे मामले में पुलिस ने बीआरओ के खिलाफ गैर इरादन हत्या का केस दर्ज किया है। हादसे में मारे गए तीन बच्चों के पिता का कहना है कि बीआरओ की लापरवाही के कारण हादसा हुआ।
विकासखंड के नप्लच्यू निवासी वीदन सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। उनका कहना है कि बीते आठ अक्तूबर को उनके तीन बच्चे वाहन संख्या यूके05टीए 3803 से गुंजी से धारचूला को आ रहे थे। बुदि के समीप एकाएक पहाड़ का एक पूरा हिस्सा टूटकर वाहन के ऊपर गिर गया। हादसे में वाहन में सवार उनके तीनों बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। वीदन का आरोप है कि सड़क कटिंग के दौरान बीआरओ ने लापरवाही बरती है। इस कारण ही हादसा हुआ है। उन्होंने हादसे के लिए बीआरओ को जिम्मेदार बताया है। इधर, कोतवाल कुंवर सिंह रावत का कहना है कि तहरीर के आधार पर बीआरओ के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है।