ख़बर शेयर करें -

देहरादून। घूसखोरी के आरोप में पकड़े गए जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। विजिलेंस ने उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया था।

वहीं विजिलेंस की ओर से उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा है। इसके आधार पर एक-दो दिन में उनका निलंबन हो सकता है। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि आरोपी शशिकांत दुबे के घर से तलाशी में करीब 50 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद हुआ है। जबकि उनके पास दून में मकान के अलावा दो प्लाट भी हैं। वहीं उनके घर से 62 हजार की नगदी भी बरामद की गई है। जो खर्च के लिए उनकी मां को ही दे दी गई है।

हवालात में रातभर नहीं आई नींद शशिकांत को रातभर हवालात में रखा गया था। जहां उनको नींद नहीं आई। सुबह विजिलेंस टीम जब उनको लेने पहुंची तो उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई। साथ ही टीम ने उन्हें शुगर की दवाई भी खाने को दी। इसके बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page