ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर 2023 यानी मंगलवार को गरेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के पास है। पहले वनडे में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से धूल चटाई थी। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने पहले वनडे में बल्ले से कमाल की पारी खेली थी। उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे और भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में भी केएल राहुल प्लेइंग-11 में बदलाव करते हुए नजर आ सकते हैं।

दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में वह टेस्ट मैच की तैयारी में जुट चुके हैं। श्रेयस अय्यर की जगह रिंकू सिंह या रजत पाटीदार  को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे में अभी तक डेब्यू नहीं किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page