ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड काडर के वरिष्ठ आईएएस अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अहम जिम्मेदारी मिली है। आईएएस अमित केंद्र में डेपटेशुन पर तैनात हैं।

मंगलवार को केंद्र सरकार ने कई आईएएस अफसरों में फेरबदल किया था। इनमें उत्तराखंड काडर के अमित नेगी को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव का जिम्मा दिया है। वे इससे पहले वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कुछ माह पहले ही उनका उत्तराखंड में प्रमुख सचिव रैंक में प्रमोशन हुआ था। अमित नेगी 99 बैच के आईएएस हैं। उत्तराखंड में तैनाती के दौरान वे देहरादून के जिलाधिकारी समेत शासन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। पीएमओ में उनकी नियुक्त से उत्तराखंड के अफसरों को लाइजनिंग में आसानी होगी।

इससे पहले से उत्तराखंड काडर के आईएएस मंगेश घिल्डियाल भी पीएमओ में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे इस वक्त पीएमओ में उप सचिव रैंक में तैनात है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page