ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। रुद्रपुर के इंडसइंड बैंक में फर्जी चेक से निकाले गए 13.51 करोड़ में से 7.5 करोड़ रुपये पुलिस ने फ्रीज कर दिए थे। शनिवार को कोर्ट ने वादी पक्ष को राहत देने वाला फैसला किया। वहीं फ्रीज की गई रकम को वापस खाते में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं।

दो सिंतबर को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण के इंडसइंड बैंक के खाते से फर्जी चेक लगाकर 13.51 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर देवेन्द्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फर्जी चेक से निकाली गई राशि में से 7.5 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंक अकाउंट में फ्रीज कर दी थी।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि शनिवार को कोर्ट ने वादी पक्ष विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट के फ्रीज की गई रकम को वापस एसएलएओ के खाते में डालने के आदेश जारी किए हैं। रकम जिस बैंक के खाते के गई थी, उन सभी बैंक के मैनेजरों को पत्र भेजा गया है। इसके बाद सरकारी खाते में रकम वापस करने की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page