ख़बर शेयर करें -

Dehradun news- राजधानी देहरादून के सुप्रसिद्ध दून अस्पताल से सात डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है,बताया जा रहा है कि आकर्षक वेतन न मिलने से दून मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से चार अस्सिटेंट प्रोफेसरों समेत 7 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें से दो डॉक्टर फिजियोलॉजी, एक डॉक्टर गायनी विभाग जबकि पांच डॉक्टर संविदा के हैं। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है कि एक बड़ा संस्थान होने के नाते यहां कई डॉक्टर अपनी जोइनिंग देते रहते हैं, बीते कुछ माह में करीब 8 से 10 चिकित्सकों ने अपना इस्तीफा दिया है, या फिर अपना इस्तीफा स्वीकृत करने के लिए आवेदन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मेडिकल कॉलेज से रिजाइन करने वाले चिकित्सकों के व्यक्तिगत कारण रहे हो या फिर उन्हें कहीं और बेहतर अवसर मिल रहे हों। हालांकि इन डॉक्टरों के रिजाइन पर विचार किया जा रहा है इसलिए किसी भी डॉक्टर को अभी तक रिलीव नहीं किया गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page