

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से आजाद नगर, नाथपुरी, सीतापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी 22 वर्षीया हंशिका यादव पुत्री सत्यप्रकाश यादव अपने प्रेमी के साथ नवोदय नगर में घूम रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसी दौरान युवक ने जेब से चाकू निकाला और हंसिका के गले पर वार कर दिया। युवती लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी और तड़पती रही। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जांच में पता चला कि युवती सिडकुल की एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और नवोदय नगर में किराए के मकान में रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि हंसिका का चार साल से युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक अक्सर उससे मिलने आता था। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस के मुताबिक पूर्व में युवक और युवती पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। एक महीने पहले ही लड़की का भाई हरिद्वार सिडकुल आ गया था, जिसके बाद युवती अपने प्रेमी से अलग रहने लगी थी। आरोपी युवक को शक था कि तब से युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में आ गई थी।






