ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस व एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग एक किलो अवैध चरस तथा बेतालघाट थाना पुलिस ने भारी मात्रा के साथ गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल सीज कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के सभी थाना, चौकी एवं एसओजी प्रभारी को अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा दो अलग-अलग सफल कार्यवाहियां की गई। पुलिस ने एसओजी नै हल्द्वानी के पंचायत घर के पास से 944 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र एवं सीओ सिटी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, एसओजी प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी एवं हल्द्वानी पुलिस द्वारा पंचायत घर के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 बी 1500 से अभियुक्त रविंद्र आर्य उर्फ रवि पुत्र प्रीतम निवासी प्रेमपुर लोसज्ञानी आनंदपुर मुखानी, हल्द्वानी के कब्जे से 944 ग्राम अवैध चरस (कीमत लगभग 1,88,000/-) रुपए बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कोतवाली हल्द्वानी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक फिरोज एसओजी, उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपी नगर, कांस्टेबल अरुण राठौर एसओजी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट एसओजी, कांस्टेबल, भूपेंद्र ज्येष्ठा एसओजी, नीरज एसओजी शामिल थे।
इधर, बेतालघाट थाना पुलिस ने 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थानाध्यक्ष बेतालघाट विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से लगभग 100 मीटर पहले चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी थाना रामनगर जनपद नैनीताल (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल यूईए 19 बी 3583 पल्सर को भी सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरि राम, कांस्टेबल दीपक सिंह रावत, कांस्टेबल दीपक सिंह सामंत शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page