ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बालावाला में सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही बुजुर्ग की चेन लूटने के आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आईटीबीपी के रिटायर असिस्टेंट कमांडेंट का बेटा है। पुलिस के अनुसार, प्रेम विवाह के बाद आरोपी ने खर्च उठाने के लिए चेन लूट को अंजाम दिया।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने शुक्रवार को बताया कि 25 मई को बालावाला में बुजुर्ग महिला कुसुमलता देवी निवासी सुमननगर कॉलोनी आनंदनगर की चेन लूटी गई थी। वे बाजार से लौटकर सिटी बस से उतरकर पैदल घर जा रही थीं। तभी आरोपी उनकी चेन लूटकर फरार हो गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले। महिला बुद्धा चौक के पास सिटी बस में सवार हुई थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे जांचते समय एक संदिग्ध दिखा। वह भी महिला के साथ सिटी बस में चढ़ा और जहां महिला उतरी, वहां उतर गया। इससे पहले, आरोपी स्कूटर से गांधी पार्क पहुंचा था। वहां बिना नंबर का स्कूटर पार्क किया। इसके बाद पैदल बुद्धा चौक के पास पहुंचा था। बालावाला चौकी इंचार्ज कमलेश गौड़ ने मालदेवता चौकी इंचार्ज संजय रावत संग आरोपी 33 वर्षीय संजय राय उम्र पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी घमंडपुर नीम्बूचौड़ कोटद्वार, हाल पता-बैंक कॉलोनी अजबपुरकलां को गुरुवार शाम गांधी पार्क से गिरफ्तार किया।

You cannot copy content of this page