ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के विद्यार्थियों की चार दिवसीय विशेष कार्यशाला शुक्रवार से शुरू हुई। कार्यशाला में पत्रकारिता के पाठ्यक्रम एमएजेएसी (MAJMC) चतुर्थ श्रेणी के विद्याथियों को लघुशोध बनाने को लेकर विशेष गुर सिखाये जा रहे है।
यूओयू के सभागार में शुक्रवार से शुरू हुई इस विशेष एवं आवश्यक कार्यशाला के प्रथम दिन वाह्य विशेषज्ञ डा. गरिमा राय ने लघु शोध निर्माण को लेकर विद्यार्थियों को अनेक जानकारी दी। उन्होंने संचार शोध, अर्थ व परिभाषा विषय क्षेत्र तथा शोध प्राविधि के बारे बताया और कहा कि इसके लिए विद्यार्थी को गहन अध्ययन की आवश्यकता है। कार्यशाला में समाज विज्ञान की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश ने विद्य़ार्थियों को सामाजिक अनुसंधान व शोध प्राविधि के बारे में बताया। जबकि पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो. राकेश रयाल ने संचार शोधः विषय एवं विषय का चयन पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लघु शोध बनाने से पूर्व से शिक्षार्थियों को अपने विषय का चयन विस्तृत जानकारी के साथ करना चाहिए, ताकि आसानी से लघु शोध बन सके। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग के डा. राजेन्द्र सिंह क्वीरा ने किया । इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड के अलावा देश के विभिन्न स्थानों से आये पत्रकारिता के विद्यार्थी भागीदारी कर रहे है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page