रुद्रपुर। एसटीएफ एन्टी (नारकोटिक्स) उत्तराखंड का नशा की तस्करी पर प्रहार जारी है। जनपद उधम सिंह नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में स्मैक की बरामदगी की गई है। एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट द्वारा एक बार फिर से दो अंतर्राज्यीय ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त कई वर्षो से स्मैक की तस्करी में रहे है। गिरफ्तार महिला शबाना उर्फ गुलनाज पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जनपद उधम सिंह नगर से कई बार जेल जा चुकी है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ कुमाऊँ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ(एन्टी नारकोटिक्स) पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ(एन्टी नारकोटिक्स) टीम द्वारा आज थाना गदरपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर क्षेत्रअंतर्गत मोतियापूर तिराहे के पास से 02 अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर हैदर अली व शबाना उर्फ गुलनाज को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।
एसटीएफ एन्टी नारकोटिक्स टीम एवं उधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों को मोतियापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ(एन्टी नारकोटिक्स) टीम द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैदर अली पुत्र निजामुद्दीन, निवासी तिकोनिया धोबियान मस्जिद के पास, थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, उम्र 24 वर्ष व शबाना उर्फ गुलनाज पत्नी नदीम निवासी तिकोनिया धोबिया मस्जिद के पास थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश। उम्र 25 वर्ष हैं। इनके पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक व एक वाहन मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बरामद की है। टीम में एसटीएफ(एन्टी नारकोटिक्स) कुमायूँ युनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप,
उप निरीक्षक विपिन जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगबीर शरण मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, थाना गदरपुर पुलिस टीम के उप निरीक्षक पवन जोशी, आरक्षी गोरखनाथ, आरक्षी कुंदन सिंह, महिला हेड कांस्टेबल कृष्णा शामिल थे।