
हल्द्वानी। नैनीताल के खनस्यूं में शनिवार देर शाम दबिश देने गई एसटीएफ टीम पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एसटीएफ सिपाही समेत एक किसान घायल हो गया। उनको इलाज के लिए हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक भालू के पित्त की तस्करी की सूचना पर एसटीएफ ने दबिश दी थी।
पुलिस के मुताबिक घटना ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं के पतलोट के पास हुई। करीब आठ बजे तस्करी की सूचना पर दबिश देने पहुंची टीम पर तस्करों ने तीन फायरिंग कर दी। इसमें एसटीएफ सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया मूल निवासी मुनस्यारी पिथौरागढ़ और हाल मुखानी की छाती के पास गोली लगी। जबकि टीम के साथ चल रहे किसाान नर सिंह पुत्र चनार सिंह निवासी ओखलकांडा की ठुड्डी से होकर गोली का छर्रा गुजरा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की टीम भालू के पित्त की तस्करी के मामले में दबिश देने ओखलकांडा के अधौड़ा पहुंची थी। पित्त खरीदने वाला चम्पावत का बताया जा रहा है। चर्चा है कि खरीदार को पुलिस ने पकड़ लिया है। तस्करों की धरपकड़ को गश्त हो रही है। एसएसपी डॉ. मजूनाथ टीसी ने बताया कि एहतियातन स्पेशल ऑपरेशन चलाकर कई थानों की पुलिस ओखलकांडा को रवाना किया है। तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

