ख़बर शेयर करें -

देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स, (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली पुलिस एवं विंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो अंतर्राज्यीय वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 भालुओं की पित्त की थैलियां वजन 460 ग्राम बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई वर्षों से वन्य जीव अंगों की तस्करी में संलिप्त रहे हैं। इसके साथ ही वन्य जीव अंगों की तस्करी का का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद हो गया।और
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी नारकोटिक्स टीम जनपद चमोली पुलिस, पिंडर वन रेंज टीम एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के साथ संयुक्त रूप से 23.05.2024 को कार्यवाही करते हुए जनपद चमोली के थाना थराली क्षेत्र अंतर्गत देवाल स्थित हॉस्पिटल तिराहे के पास से 02 अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर बलवंत सिंह तथा मेहरबान सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 भालू की पित वजन 460 ग्राम बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की सप्लाई कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तणो ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह भालू के पित्त हिमालय क्षेत्र में भालू का शिकार कर उसकी पित्त की थैली को निकाल लेते हैं तथा उसको सूखाने के बाद फिर उसको उच्च दामों में बेचते हैं.

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना थराली जनपद चमोली में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बलवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बाण थाना थराली जनपद चमोली उम्र 55 वर्ष व मेहरबान सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम कॉलिंग थाना थराली जनपद चमोली उम्र 60 वर्ष शामिल हैंह

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें. एसटीएफ से 0135-2656202 तथा 9412029536 से संपर्क करें।
टीम में स्पेशल टास्क फोर्स, (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट, उत्तराखंड, निरीक्षक पावन स्वरूप, उपनिरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, थाना थराली पुलिस टीम
निरीक्षक विनोद रावत, आरक्षी कृष्णा कुमार, आरक्षी प्रफुल्ल नोटियाल शामिल थे।

You cannot copy content of this page