ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। एसटीएफ की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए पुनः नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। जनपद उधम सिंह नगर के  थाना किच्छा  क्षेत्र से करीब 80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं।
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद करीब 262 ग्राम अवैध हेरोइन की खेप बरामद की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एसटीएफ ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। एसटीएफ टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त चमन बाबू पुत्र नेम चंद निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली उम्र 30 वर्ष व मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद यूनिस अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियाँ जिला बरेली उम्र 23 वर्ष हैं। एसटीएफ   एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद आरक्षी मोहित जोशी, थाना किच्छा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक हेम चन्द्र तिवारी आरक्षी उमेश सिंह शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page