

हल्द्वानी। त्योहार में दौड़भाग के बीच मामूली गलती से कारोबारी को दो लाख रुपये से अधिक की चपत लगते-लगते रह गई। कारोबारी की दुकान में गजक के डिब्बे में रखी दो लाख रुपये की रकम उसके कर्मचारी ने महिला ग्राहक को गजक समझकर डेढ़ सौ रुपये में बेच दिया। जब पता लगा कि उसमें रुपये तो पुलिस और कारोबारी खोजबीन में जुट गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद रुपयों से भरा डिब्बा पुलिस ने कारोबारी को सकुशल लौटा दिया।
व्यापारी खीम चंद्र जोशी की नवाबी रोड, जगदंबा नगर हल्द्वानी में मिठाई की दुकान है। कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान जोशी गजक भंडार के काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में दो लाख पांच हजार रुपये संभालकर रखे हुए थे। शुक्रवार दोपहर वह खाने के लिए अपने घर चले गए। इसी दौरान कुसुमखेड़ा निवासी एक महिला दुकान पर आई और गजक का ऑर्डर दिया। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने गलती से गजक का वह डिब्बा महिला को थमा दिया, जिसमें दुकान मालिक के दो लाख पांच हजार रुपये रखे थे। कारोबारी जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि डिब्बा गायब है। आनन-फानन कारोबारी ने आसपास के सीसीटीवी चेक करवाए और महिला की गाड़ी का पता लगाकर पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तीन घंटे के भीतर महिला के घर का पता लगाकर रुपयों से भरा डिब्बा बरामद कर जोशी गजक भंडार के मालिक को सौंपा।
हैरत की बात यह है कि जिस डिब्बे में दो लाख से अधिक की रकम थी, उस डिब्बे को खरीदकर ले जाने वाली महिला ने भी खोलकर नहीं देखा और सीधे घर में जाकर रख दिया। जब महिला से इस बारे में संपर्क किया गया तो उसके होश उड़ गए। बरामद धनराशि को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कारोबारी को बुलाकर उन्हें सौंपा। साथ ही महिला और उनके परिवार का भी आभार जताया। पुलिस टीम में सीसीटीवी सेल के जितेंद्र बुराठोकी, एचओ आराधना, निहाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

