ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपये के गबन के आरोपी पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय को सीबीआइ कोर्ट ने पेपर देने की अनुमति दे दी है। राहुल विजय के आज 13 और 17 दिसंबर को दो पेपर हैं।

विशेष न्यायाधीश सीबीआई मदन राम ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में कारागार से परीक्षा केंद्र तक ले जाने के आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में अदालत ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और जिला अधीक्षक जिला कारागार को आदेश दिए हैं। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त) राहुल विजय इस वक्त जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात था। उसे सीबीआई ने 30 अगस्त को जयपुर से गिरफ्तार किया और देहरादून लेकर पहुंची थी। उसके खिलाफ देहरादून एयरपोर्ट अधिकारी ने शिकायत की थी। राहुल विजय देहरादून एयरपोर्ट पर 2019 से 2022 तक तैनात रहा था। उस दौरान यहां पर नए टर्मिनल के भवन का निर्माण हो रहा था। इस दौरान गबन किया। सीबीआई कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कि उसने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी के सेमेस्टर पांच की परीक्षा दी थी। इसमें उसके दो बैक पेपर आए हैं, जिसकी परीक्षा 13 और 17 दिसंबर में होनी है।

इस परीक्षा के लिए उसे परीक्षा केंद्र सिकंदराबाद, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जाना है। ऐसे में उसे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाए। विवेचक की ओर से विरोध करते हुए कहा कि आरोपी को 9 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में सीबीआई जयपुर राजस्थान के समक्ष पेशी के लिए भेजा गया है। इसके बाद उसे 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक पीसीआर रिमांड के लिए सीबीआइ नई दिल्ली की सुपुर्दी में दिया गया है। अदालत ने प्रार्थनापत्र को स्वीकार करते हुए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page