ख़बर शेयर करें -

देहरादून साइबर ठग नए-नए पैंतरों से आम लोगों को शिकार बना रहे हैं। एक बार फिर दून के एक शख्स को ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर फर्जी ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाई गई और 13 लाख रुपये ठग लिए गए।
वारदात मयूर विहार निवासी तेज प्रकाश शर्मा के साथ हुई। उनकी शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि ठगों ने पीड़ित से दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच अलग-अलग राशि हड़पी। उन्हें सबसे पहले व्हाट्सएप पर कॉल करके ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का ऑफर दिया गया। फिर एक एप डाउनलोड करवाई गई, जिसे आरबीआई और सेबी से पंजीकृत होने का झांसा दिया गया। उस एप के जरिये 13 लाख निवेश करवाए गए। तब पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन और पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने बहुत समय के बाद मुकदमा दर्ज किया। इस पर थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला केंद्रीयकृत पोर्टल पर पंजीकृत हो गया था, जिस पर ठगों के अकाउंट फ्रीज करने समेत अन्य कार्यवाही चल रही थी। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page