ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देश के तीन प्रमुख धार्मिक महत्व के शहर छह मार्च को उत्तराखंड से हवाई यातायात के जरिए जुड़ जाएंगे। नागरिक उड्डयन विभाग इसके लिए एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देहरादून से अयोध्या और अमृतसर के साथ ही कुमाऊं में पंतनगर से बनारस के लिए विमान सेवा शुरू करने जा रहा है। इसमें यात्रियों को केंद्र सरकार की उड़ान योजना की तर्ज पर किराए में छूट मिलेगी।

नागरिक उड्डयन विभाग ने एलायंस एयर के साथ एमओयू किया है। इसी अनुबंध के जरिए कंपनी कॉस्ट माइनस रिवेन्यू मॉडल पर अमृतसर-देहरादून-अमृतसर और देहरादून-अयोध्या-देहरादून रूट्स पर सेवा संचालित करने जारी है। जबकि वीजीएफ मॉडल के जरिए वाराणसी-पंतनगर-वाराणसी मार्ग पर सेवा दी जाएगी। बनारस पंतनगर सेवा को बाद में पिथौरागढ़ तक विस्तार दिए जाने की तैयारी है,ताकि आदि कैलाश तक लोगों की पहुंच बढ़ सके। इन सभी रूट पर एक तरफ का किराया पांच हजार रुपये से कम रहेगा। यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया की कंपनी की तरफ से छह मार्च से सेवा शुरू किए जाने की सूचना दी गई है।

You cannot copy content of this page