ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के बलुवाकोट क्षेत्र में वाहन दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे चालक का 26 दिन बाद शव बरामद हुआ। शव घटनास्थल से कई किमी दूर खाई में पड़ा हुआ मिला। घटनास्थल और जिस जगह शव मिला, दोनों के बीच लंबा फासला होने से कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। घटनास्थल से इतने दूर शव कैसे पहुंचा, कहीं किसी ने युवक के साथ कुछ गलत तो नहीं किया…ऐसे कई सवालों ने लोगों को उलझाया हुआ है। इधर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मुनस्यारी निवासी 25 वर्षीय प्रदीप दरियाल पुत्र ललित सिंह दरियाल का शव पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव ढूंगातोली के समीप खाई में गिरे वाहन से करीब 25 किमी दूर स्थित तल्लाबगड़ क्षेत्र में खाई में पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेजा है। आज मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर लापता चालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम है। मुनस्यारी निवासी प्रदीप पांच अक्तूबर को हल्द्वानी से यात्रियों को लेने वाहन संख्या यूके04टीए 6174 से धारचूला को निकला। अगले दिन कई देर तक भी प्रदीप से संपर्क न होने पर यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी।

Ad Ad

You cannot copy content of this page