ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बर्थडे पार्टी में पिस्टल से शो-ऑफ (दिखावे) के चलते दोस्त की जान लेने के आरोपी अमन (28) को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पांच महीने से फरार था। पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही कर चुकी थी। गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उससे वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद हो गई है। उसे जेल भेज दिया गया।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वारदात 20 मई को हुई थी। अमन ने बर्थडे पार्टी में अवैध पिस्टल से शो-ऑफ करते हुए अपने ही दोस्त सागर की गोली मारकर जान ली थी। तब से वह फरार था। उस पर इनाम घोषित था और संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही भी की गई थी। लगातार दबिश और मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्त में ले लिया।उसने शुरुआती पूछताछ में बताया कि पार्टी के दौरान उसने दोस्तों के बीच अपनी धाक जमाने और रौब दिखाने के लिए अवैध पिस्टल निकाल ली थी। पिस्टल से छेड़खानी के चलते गोली चल गई, जो उसके पास मौजूद उसके दोस्त सागर को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अमन मौके से भाग निकला। पटेलनगर थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad

You cannot copy content of this page