ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक कंपनी के मालिक ने बैंक में गिरवी रखी फैक्टरी को नोएडा के एक दंपती को बेच दिया। आरोप है कि कंपनी के मालिक ने धोखाधड़ी करते हुए 2.90 करोड़ रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंपनी मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, धवल खन्ना निवासी नोएडा यूपी ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत देकर बताया कि उसकी पत्नी साक्षी खन्ना, रिश्तेदार प्राची खन्ना ने सिडकुल की कम्पीटेंट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के स्वामी गुलशन कुमार चंडौक उसके बेटे वरुण चंडौक और कविता चंडौक से औद्योगिक इकाई को लेकर लीज राइट ट्रांसफर-सेल डीड की। इसका सौदा 2.90 करोड़ में हुआ। 85 लाख नगद में भुगतान किया जबकि 2.5 करोड़ रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर किए।
आरोप है कि 27 जून 2023 और 10 जुलाई 2024 को इकरारनामा तय हुआ। उन्हें बताया गया था कि संपत्ति बैंक में बंधक नहीं है। अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री-सेल डीड होना तय हुआ। लेकिन पूरा भुगतान करने के बाद भी उनके नाम पर रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं की गई।
आरोप है कि जानकारी जुटाने पर पता लगा कि संपत्ति को बैंक में गिरवी रखा गया है। इसलिए रजिस्ट्री-सेल डीड नहीं हो सकती है। आरोप है कि डील के के लिए झूठे दस्तावेज का सहारा लेकर धनराशि ले ली गई। जुलाई 2024 में उन्हें मीटिंग के नाम पर बुलाकर चंडौक परिवार ने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page