

नैनीताल। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की बेटी आरुषि निशंक से ठगी के दोनों आरोपियों मानसी और वरुण की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है। कोर्ट ने विपक्षियों को अपना जवाब भी प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। आठ अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।
न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ में मंगलवार को सुनवाई हुई। मामले के अनुसार, आरुषि ने बीती 7 फरवरी को देहरादून कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया था कि मुंबई के दंपति मानसी वरुण वागला और वरुण प्रमोद वागला फिल्में बनाते हैं। आरुषि ने पुलिस को बताया कि फिल्म के किरदार के लिए दोनों आरोपियों ने उन्हें उपयुक्त बताते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार भी इस फिल्म में किरदार निभा रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्म से होने वाली कमाई के मुनाफे का 20 प्रतिशत उन्हें देने की बात भी कही। इससे पहले चार करोड़ रुपये फिल्म की यूरोप में होने वाली शूटिंग के लिए देने को आरुषि से कहा। आरुषि ने बताया कि उन्होंने यह रकम समय-समय पर किस्तों में उक्त दोनों को दे दी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है। ऐसे में उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।




