ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली।  भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का आखिरी टी20 मुकाबला है। ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित अपने सभी विकल्पों को आजमाना चाहेंगे। अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। इनकी जगह संजू सैमसन, कुलदीप यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।

सीरीज के लिहाज से इस मैच की कोई अहमियत नहीं है। भारत ने शुरुआत के दोनों मैच जीते और सीरीज अपने नाम कर चुका है। हालांकि, टीम इंडिया की कोशिश यह मैच जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने की होगी। वहीं, अफगान टीम जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी। अफगानिस्तान को अब तक भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत का इंतजार है।

जून में होने वाले विश्वकप से पहले यह भारत का आखिरी टी-20 मैच है। मोहाली और इंदौर में मिली जीत के बाद टीम प्रबंधन कोई कोताही बरतना नहीं चाहेगा। दोनों मैचों में छह विकेट से मिली जीत में पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति अहम रही। भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। पहले मैच में शुभमन गिल के साथ गलतफहमी होने पर वह रन आउट हो गए जबकि दूसरे मैच में फजलहक फारूकी की गेंद को भांप नहीं सके और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। रोहित के खराब फॉर्म से टीम प्रबंधन चिंतित नहीं होगा, लेकिन आखिरी मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद जरूर होगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page