ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।

लालकुआं। मोटाहल्दू के जयपुर बीसा में केनाल विभाग की नहर में एक शव होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकाला और शिनाख्त के प्रयास किए। देर सायं शव की शिनाख्त द्वाराहाट निवासी महेश पंत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।शनिवार सुबह जयपुर बीसा गांव में प्राथमिक पाठशाला के समीप केनाल विभाग की नहर में ग्रामीणों को पानी के ऊपर तैरता हुआ एक अधेड़ के शव दिखाई दिया। देखते ही देखते क्षेत्र में नहर में शव होने की सूचना क्षेत्र में आग तरह फैल गई। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना हल्दूचौड़ पुलिस को दी। पुलिस उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने शव को केनाल विभाग की नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त कराई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव शिनाख्त महेश चंद्र पंत उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व. हरीदत्त पंत निवासी द्वाराहाट के रूप में की। परिजनों के अनुसार महेश पंत बीती रात्रि परिवार के संग वाटिका गार्डन नियर सतपाल पंप गुरुद्वारा के सामने बरेली रोड धान मिल के समीप द्वाराहाट से आई गांव की बारात में शामिल हुए थे, देर रात्रि सभी परिजन तो घर को चले गए पर वह बारात में रुके रहे। बरात में होने के कारण परिजनों ने कोई खोज भी नहीं की। सुबह होने पर परिजनों ने खोजबीन की और पता चला कि महेश का शव मोटाहल्दू के जयपुर बीसा गांव में केनाल विभाग की नहर में पड़ा है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

You cannot copy content of this page