ख़बर शेयर करें -

रामनगर। एक महिला ने काशीपुर में रहने वाले अपने ससुराल पक्ष के लाेगों पर दहेज का मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली में दी गई तहरीर में रामनगर के अंतर्गत रेलवे पड़ाव निवासी अफसाना ने पुलिस को आरोप लगाते हुए बताया कि उसका निकाह जिला उधमसिंहनगर केे काशीपुर मोहल्ला अल्ली खां कुंए के पास कश्मीरी हाडस निवासी साजिब के साथ हुआ था।

पति समेत ससुराल के अन्य लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। इतना ही नहीं महिला के द्वारा तहरीर में ससुराल पक्ष के लोगों पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया गया है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जिला उधमसिंहनगर के काशीपुर निवासी महिला के पति साजिब उर्फ साजिद, नाजिम, रज्जो, सहाना, रुबीप पुत्र व पुत्री मो. साबिर, कोशर पत्नी मो.. नाजिम व मो. साबिर के खिलाफ मारपीट करने व दहेज की मांग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।

You cannot copy content of this page