ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ विकासखंड के रौंतल गांव के समीप सड़क पर एक लोडर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसमें सवार एक बुजुर्ग सहित दो घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। इनमें से घायल बुजुर्ग करीब दो घंटे तक वाहन के अंदर ही फंसे रहे। एसडीआरएफ की टीम ने घायल को वाहन से बाहर निकाला। वहीं वाहन में शव को भी काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर में ईंटों से भरा लोडर वाहन अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर जा रहा था। रौंतल गांव से करीब 50 मीटर पहले वाहन अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे की सड़क पर जा गिरा। घटना में कुमराड़ा निवासी वाहन चालक अजय सिंह (32) पुत्र चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं परिचालक कुमराड़ा निवासी सूरज (26) पुत्र शैलेंद्र वाहन से छिटक कर सड़क पर गिरा। इससे उसे गंभीर चोटें आई। वहीं तीसरे सवार रामशंकर (72) पुत्र चंद्रमोहन निवासी रौंतल करीब दो घंटे तक वाहन के अंदर फंसे रहे।

सूचना मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें बाहर निकालकर दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। उसमें गंभीर घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं शव भी वाहन में फंस गया था। एसडीआरएफ ने कटर से वाहन के पार्टस काटकर शव बाहर निकाला।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page