ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गांजा सप्लाई के आरोप में पुलिस ने सपेरा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 60 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का एक साथी बिहार से कंटेनर गांजा लाता है। इसके बाद कंटेनर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में खड़ा कर वहां से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, राजपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोका गया। कार की चेकिंग हुई तो उसमें गांजा रखा हुआ था।
गांजा सप्लाई के आरोप में कार चालक बबलू सपेरा को गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा की कुल मात्रा 60 किलो पाई गई। बबलू सपेरा ने पूछताछ में बताया, उसका एक साथी जावेद बिहार से कंटेनर के माध्यम से गांजा लेकर आता है। इसके बाद इस कंटेनर को मेरठ और मुजफ्फरनगर में खड़ा किया जाता है।
वहां से कार के माध्यम से देहरादून, हरिद्वार और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाता है। बबलू सपेरा बस्ती मोथरोवाला का रहने वाला है। जावेद उसे सप्लाई के लिए इलाके भी बताता है। इन जगहों पर वह पुड़ियों में गांजा बेचता है। आरोपी मेरठ और मुजफ्फरनगर से हर तीसरे और चौथे दिन गांजा लेकर आता है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page