ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिल्ली से लौट रहे यात्री को रोडवेज बस में बेहोश कर लेपटॉप आदि लूट लिया। उसके बैंक खाते से 62 हजार रुपये भी उड़ा लिए गए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

आवास विकास निवासी सुमित यादव प्राइवेट जॉब करता है। बीती 29 अगस्त की देर रात करीब 2.30 बजे वह दिल्ली से हल्द्वानी डिपो की बस में लौट रहा था। रोडवेज बस में दो युवक भी सवार हुए थे। इसी बीच इन युवकों ने उसे चिप्स व चाकलेट वाला बिस्किट खाने को दिया। उस समय वह नोएडा सेक्टर-62 का मेन चौराहा पार कर चुके थे। इसके बाद सुमित बेहोश हो गया। अगले दिन बस हल्द्वानी पहुंचने पर वह उठा तो देखा कि उसका पर्स गायब है। उसमें एटीएम कार्ड, नेट डिवाइस, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, 1500 रुपये नकदी रखी थी। रोडवेज के परिचालक ने बताया कि दो युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में ही उतर गए। इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका काम पड़ गया है अब वह वापस लौटेंगे। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। आशंका जताई गई है कि इस घटना को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया होगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page