ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक में दूरस्थ क्षेत्र खनस्यूं में पुलिसकर्मियों ने एक ग्रामीण युवक की बर्बरता से पिटाई कर दी। क्षेत्रवासियों ने एसएसपी से मामले की शिकायत की। शुक्रवार की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थाना खनस्यूं के दरोगा सादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।

ग्राम सुई खनस्यूं निवासी मनमोहन शर्मा स्थानीय बाजार गए थे। उन्होंने क्षेत्र में एक फेरीवाले को घूमते देखा। संदेह के आधार पर उन्होंने फेरीवाले से आधार कार्ड दिखाने को कहा और पुलिस सत्यापन के बारे में जानकारी की। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद थाना पुलिस तक पहुंचा। मनमोहन ने आरोप लगाया कि यहां खनस्यूं थाने में दो पुलिसकर्मियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उनके शरीर में चोटें आई हैं। इनमें एक दरोगा भी शामिल है। ग्रामीणों को घटना की खबर हुई तो शनिवार को थाने में बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने थानाध्यक्ष से मुलाकात की। पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन भी सौंपा। रात में कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page