ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ी करण की व्यवस्था से पीड़ित व्यापारियों के समर्थन में प्रदर्शन किया।
हल्द्वानी नगर में सड़क चौड़ी करण की व्यवस्था से व्यापारी वर्ग पीड़ित है। लगभग 101 दुकानों को तोड़ने के लिए प्रशासन ने नोटिस दिए हैं। व्यापारियों ने कहा कि इन दुकानदारों का विस्थापन किया जाए। इनको उचित मुआवजा मिले और साथ ही हल्द्वानी ट्रैफिक की व्यवस्था को देखते हुए हल्द्वानी रिंग रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि समस्त कुमाऊं के पहाड़ से व्यापारियों का आगमन व्यवस्थित तरीके से हो जिससे कारोबार में वृद्धि हो। कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारी हित के लिए इन मांगों पर विचार करें।

प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार बार बार व्यापारी को परेशान कर उनके कारोबार को प्रभावित कर रही है, जिन व्यापारियों के भवन चौड़ीकरण की जद में आ रहे हैं उनको विस्थापित किया जाए उनको सही मुआवजा मिले।

कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट ने कहा की व्यापारियों के साथ छल ठीक नहीं है। प्रशासन अपनी मंशा को जाहिर करें 100 से व्यापारियों को परेशान करना उचित नहीं है। शहर अध्यक्ष डिंपल पाण्डे ने कहा अगर प्रसासन नहीं सुनेगा तो हम मुख्यमंत्री के पास व्यापारियों की मांगों को लेकर जायेंगे।
प्रदेश सह प्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा व्यापारी एकजुट है आने वाले समय में आंदोलन को और गति मिलेगी । जिला उपाध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने कहा की व्यापारी टैक्स जमा करते है। आज व्यापारी अपने आप को ही ठगा सा महसूस कर रहा है । आंदोलन के लिए आगे हमें बाध्य होना पड़ेगा।
आज सांकेतिक रैली में व्यापारियों के साथ ही महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। सैकड़ों लोग रैली में शामिल हुए। हल्द्वानी मंगल पड़ाव से अम्बेडकर पार्क से होते हुए एस डीएम कार्यालय पहुंचकर अपना ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
प्रदेश सहसंयोजक जीवन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश जोशी, नारायण, प्रदेश सचिव अमित चौहान, गौरव पेंट, महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे, महामंत्री परविंदर सिंह नागपाल, प्रदेश संगठन मंत्री भूपेश बिष्ट, प्रभारी अतुल गुप्ता, जिला महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, महिला नगर अध्यक्ष मेघा जोशी, काजल खत्री, अंजलि तड़ागी, मंजू शाह, ज्योति अवस्थी ज्योति अवस्थी, संजय त्यागी, चंदन बिष्ट, दिगंबर भोजक मंडल अध्यक्ष कैलाश बिष्ट प्रताप जोशी, नरेंद्र खनी, संजय बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, बालम जोशी, सतीश चंद्र, नुसरत वारसी, ,लव बक्शी , रोहित कर्मयाल, हिमांशु जोशी आदि शामिल हुए।

Ad Ad

You cannot copy content of this page