ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लघु सिंचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता को हल्द्वानी सेक्टर विजिलेंस की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ठेकेदार को गूल निर्माण के भुगतान के एवज में अधिशासी अभियंता ने रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस टीम ने आरोपी अधिकारी के हल्द्वानी और देहरादून स्थित आवास में भी जांच शुरू कर दी है।

हल्द्वानी सेक्टर विजिलेंस के सीओ अनिल सिंह मनराल ने बताया कि कुछ समय पहले एक ठेकेदार ने शिकायत की थी। ठेकेदार ने कहा था कि लघु सिचाई खंड नैनीताल के अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह कन्याल निवासी लार्ड कृष्णा ग्रीन प्रथम तल वी-109 केदारपुरम मोथरोवाला, देहरादून एवं हाल निवासी मुकुल विहार, तल्ली बमौरी, हल्द्वानी उससे भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं। बीते साल उसने ग्राम सेलिया में लघु सिंचाई विभाग की गूल निर्माण का ठेका लिया गया था। लगभग 10 लाख रुपये की लागत का यह कार्य हुआ। इसका भुगतान उसे दो चरणों में किया गया। टीम ने बुधवार रात अधिशासी अभियंता कृष्ण कन्याल को 50 हजार रुपये लेते हुए सिक्स सीजन रिजॉर्ट, नया गांव, कालाढूंगी के परिसर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

You cannot copy content of this page