ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तीर्थ पुरोहितों के परिवार की महिला और उसके बेटे को दामाद ने घर बुलाकर गोली मार दी, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना बृहस्पतिवार की मध्यरात्रि की है। जब तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान निवासी देवतान मोहल्ला ने कोई बहाना बनाकर पास के ही मोहल्ले में रहने वाली अपनी सास सरिता शर्मा और साले पारस शर्मा को घर बुलाया।
आरोप है कि कैमरे बंद करने के बाद असलहे से दोनों पर फायर कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए। बताया गया कि घटना के वक्त पराग की पत्नी घर में थी। जब उसने गोली चलने की आवाज सुनी तो शोर मचा दिया। लोगों के एकत्र होने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों का फिलहाल उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page