

देहरादून। देहरादून के सहस्रधारा में दो युवतियों से पंगा लेना युवक को भारी पड़ गया। विवाद के बाद युवक ने एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों युवतियों ने मिलकर बेल्ट, लात और घूंसों से युवक की जमकर धुनाई कर डाली। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ राजपुर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की। उनके दो दुपहिया वाहन भी सीज किए गए।
राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि घटना बीते दस अप्रैल की बताई जा रही है। जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में तीन युवक और दो युवतियों के दो गुटों में विवाद हुआ। कहासुनी में एक युवक ने पहले युवती पर हाथ छोड़ा। इसके कुछ देर बाद दोनों युवतियों ने मारपीट करने वाले युवक की जमकर खबर ली। उसकी बेल्ट, लात और घूसों से जमकर धुनाई की। युवक के अन्य दोनों साथी किसी तरह उसे बचाकर ले गए। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने स्कूटर सवार युवकों के पंजीकरण के नंबर से उन तक पहुंची।
पुलिस के मुताबिक दो स्कूटरों पर सवार इन युवकों की पहचान प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत निवासी झलपड़ी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। युवक हाल में देहरादून में रहते हैं। इनको आईटी पार्क चौकी लाकर दोनों के स्कूटर सीज किए गए। युवतियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि युवतियों की तरफ से तहरीर मिली तो आरोपियों के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी।


