

रुड़की। गाड़ी में साइड लगने को लेकर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच फिर से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान काफिले में शामिल कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। दूसरे पक्ष का आरोप है कि विवाद के दौरान उन पर पत्थर से जानलेवा हमला किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर, सीओ मंगलौर समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी है। इस घटना के बाद फिर से दोनों के कैंप आवास पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे के आसपास खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने काफिले के साथ लक्सर क्षेत्र से होते हुए रुड़की जा रहे थे। जबकि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन भी अपने काफिले के साथ लक्सर की तरफ से लंढौरा की तरफ को आ रहे थे। लंढौरा के पुरानी पुलिस चौकी के पास दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विधायक उमेश कुमार का कहना है कि पीछे से कुछ गाड़ियां तेजी से ओवरटेक करते हुए आगे निकल रहीं थी। इस दौरान अचानक सामने से एक डंपर आ गया। जिसके चलते गाड़ियां अनियंत्रित हो गई। इस बीच पीछे से आई गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इसके बाद बदतमीजी की गई। सड़क पर चलते हुए इस तरह की बदतमीजी करने का क्या मतलब हुआ। मैं तंग आ चुका हूं। एक व्यक्ति यह नहीं समझ रहा है कि दो जन प्रतिनिधियों की लड़ाई में क्षेत्र में अराजकता फैल रही है। देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। ऐसे में इस तरह की हरकत करना मेरी समझ से परे है। वापस जेल भेजते हुए इसकी जांच होनी चाहिए।
उधर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मंगलौर कोतवाली में विधायक उमेश के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति का एक आपराधिक गुंडों जैसा आचरण करना शोभा नहीं देता है। वह समाज में रहकर शांति प्रिय तरीके से विकास कार्य कर रहे है, उमेश को यह बात हजम नहीं हो रहीं है। जान के खतरे का आरोप लगाते हुए कहा कि कि उमेश ने अपने काफिले में कई गाड़ियों में अवैध रूप से पुलिस लिखाया हुआ है। उनकी पिछली गाड़ी में टक्कर मारने के बाद सभी ने जान से मारने की नीयत से डंडे से प्रहार किया और पत्थर भी मारे।


