ख़बर शेयर करें -

देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ . धन सिंह रावत ने राज्य के सरकारी अस्पतालों से गायब चल रहे बाॅन्ड के 243 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन डॉक्टरों से वसूली करने के साथ ही प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को सूची भेजने के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अस्पतालों से गायब चल रहे बॉन्ड डॉक्टरों की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी गई थी और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज से पास आउट 56, हल्द्वानी से 95 व श्रीनगर से पासआउट 83 डॉक्टर गायब थे और इन सभी डॉक्टरों ने बॉन्ड का उल्लंघन किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा निदेशक को इन सभी डॉक्टरों से बांड वसूली के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने सस्ती फीस पर पढ़ाने के बदले डॉक्टरों के साथ पांच साल पहाड़ पर सेवा का अनुबंध किया था। इस बॉंड को तोड़ने के लिए एक करोड़ की राशि या हैसियत जब्त करने की शर्त है। ऐसे में कई डॉक्टरों पर एक करोड़ वसूली तो कई पर कुर्की का भी खतरा मंडरा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page