ख़बर शेयर करें -

देहरादून। इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न जलाशयों, नम भूमि क्षेत्रों में प्रवास पर आए साइबेरियन पक्षी खूब मंडरा रहे हैं। इन्हीं की तरह इन दिनों सोशल मीडिया में एक साइबेरियन गायक की ओर से गाया गया गीत मोये मोये खूब तैर रहा है। जैसे ही आप अपने सोशल मीडिया फीड को स्क्रॉल करते हैं तो आपको ट्रेंडिंग गाने और ट्यून्स देखने व सुनने को मिलते हैं। इनमें मोये-मोये प्रमुख है। ये इतना वायरल है कि लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया है। इस गाने को साइबेरियन गायक टेरा डोरा ने गाया है। गाने का टाइटल डेजनम है। मोये-मोये का मतलब बुरा सपना होता है। हालांकि असल गीत में इस टर्म को ‘मोजे मोर” गाया गया है, जो कि साइबेरियन भाषा में है।

इसका मतलब भी बुरा सपना ही होता है। सोशल मीडिया पर इस गाने ने कमाल किया हुआ है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक हर जगह इस पर रील बनाए जा रहे हैं। लगभग तीन मिनट के इस गाने को पूरी दुनिया ने सुना है। सोशल मीडिया पर हे प्रभु, हे हरि राम जगन्नाथम प्रेमा नंदी.. भी खूब वायरल हो रहा है। लोग इसपर भी जमकर रील बना रहे हैं और उन रील को देख दर्शक भी अपना मनोरंजन कर रहे हैं। साथ ही अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ साझा कर चटकारे ले रहे हैं।

You cannot copy content of this page