ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। टिहरी पुलिस की साइबर सेल ने मुनिकीरेती के तपोवन में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, फरार तीन आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गिरोह सोशल मीडिया पर कम दाम पर आईफोन समेत अन्य उत्पाद बेचने का झांसा देते थे। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने देश के 26 राज्यों में साइबर ठगी की और एक करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाई है।

टिहरी गढ़वाल के एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक, गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल को कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों के टिहरी जिले में संचालित होने की जानकारी मिली। जांच में यह नंबर मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक्टिव मिले। बीते शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुनिकीरेती स्थित तपोवन के घुघताणी में अपार्टमेंट के फ्लैट पर छापा मारा। जहां फर्जी कॉल सेंटर चलता हुआ पाया गया। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। फ्लैट की तलाशी में लैपटॉप, नौ मोबाइल फोन, कई बैंकों की पासबुक व चेकबुक, सात एटीएम कार्ड, प्रीएक्टिवेटेड सिम बरामद हुए। फ्लैट के बाहर से पुलिस टीम को आरोपियों की एक स्कूटी भी मिली। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अवि तनेजा उर्फ अर्जुन पुत्र देवेंद्र कमार निवासी जय सिटी, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा, नितीश सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी लेबर कॉलोनी सर्किट, सहारनपुर, यूपी व विजय पुत्र सतवी सिंह निवासी शांति कॉलोनी, प्यारा चौक, यमुनानगर, हरियाणा के रूप में हुई। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी फ्लैट से फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर सोशल मीडिया पर कम दामों पर आईफोन की बिक्री का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। एक व्यक्ति से उन्होंने आईफोन की एवज में ही ऑनलाइन 13 लाख रुपये ठगे। जबकि, 26 राज्यों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा ठगने की बात भी सामने आई है। आरोपी दक्षिणी राज्यों के लोगों से ज्यादा ठगी करते थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page