

काशीपुर। सरकारी नौकरियां दिलाने के नाम पर लाखों की जालसाजी करने के लिए चर्चित रहे मूलचंद्र का मौत के बाद भी मुकदमों ने पीछा नहीं छोड़ा। मूलचंद्र की मौत के तीन माह बाद कुंडा थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।
कुंडा क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी मूल चंद्र पुत्र रामकिशोर पर सरकारी नौकरियां दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी के आरोप थे। उसके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी के केस दर्ज थे। अपने धंधे को संचालित करने के लिए उसने दिल्ली में सुसज्जित ऑफिस भी खोला था। जिसमें कई प्रभावशाली नेताओं के साथ उसकी फोटो लगी थीं। दिसंबर, 2024 में कुंडा पुलिस उसे एक मामले में पूछताछ को थाने लाई थी। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। परिजन ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल ले गए। जहां उसकी मृत्यु हो गई। इससे पूर्व श्यामपुर की कविता ने दिसंबर 2024 में कुंडा के पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा था कि मूल चंद्र ने उससे रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये गूगल पे के माध्यम से और दो लाख रुपये नगद ले लिए। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी मूलचंद्र की मौत का मामला संज्ञान में हैं। जांच की जा रही है।


