ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून पुलिस ने नकली पिस्टल का प्रदर्शन करने वालों की खुमारी उतारी। तीनों का नकली टॉय गन से शांति भंग में चालान किया गया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इसके बाद दून पुलिस ने शान्ति भंग में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जांच में अभियुक्तों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली पिस्टल टॉय गन निकली।
पुलिस के मुताबिक वायरल हो रही एक वीडियो जिसमें कुछ युवकों द्वारा एक टैक्सी नंबर के वाहन जिसमे किसी सरकारी विभाग के पट्टी लगी हुई थी में अवैध असलहे का प्रदर्शन करते हुए दबंगई दिखाई का प्रदर्शन किया जा रहा था।
वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल तीनों अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ आईएसबीटी देहरादून के पास से धारा 170 BNSS के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान अभियुक्त द्वारा वीडियो में प्रदर्शित की जा रही पिस्टल एक टॉय गन निकली अभियुक्तों तो के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वाहन के सम्बंध में जानकारी एकत्रित करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्राइवेट वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित विभाग को भी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन हरभज वाला पटेल नगर देहरादून, बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी हरभज वाला देहरादून व दानिश पुत्र मोनीश निवासी मेहुवाला माफी खादर देहरादून हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page