
नानकमत्ता। किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार रात किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार तड़के शव दफना दिया था।
एसओ उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार रात करीब नौ बजे ग्राम बिसोटा निवासी राधेश्याम पुत्र राज किशोर की 14 वर्षीय पुत्री वंदना की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। आशंका जताई गई कि विषाक्त पदार्थ के सेवन से किशोरी की मौत हो सकती है। परिजनों ने इसकी भनक गांव के लोगों व पुलिस को भी नहीं होने दी। मंगलवार तड़के ही शव को कॉमन नदी के किनारे दफना दिया गया था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर मौत के कारणों की जानकारी ली। साथ ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, थानाध्यक्ष उमेश कुमार के समक्ष दफनाए स्थल पर पुलिस ने खुदाई कर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। वंदना के पिता राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि उसकी दो शादियां हुई हैं। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण साफ होगा।

