ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में तैराकी प्रशिक्षण के दौरान 33 वर्षीय कैडेट बालू एस की डूबने से मौत हो गई। वह केरल के त्रिवेंद्रम जिले के रहने वाले थे। आईएमए प्रबंधन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जाएगा कि हादसे के पीछे किसी की लापरवाही या अन्य कोई वजह तो जिम्मेदार नहीं है।
कैंट थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आईएमए से जानकारी मिली है कि कैडेट को डूबता देखकर पूल से तुरंत बाहर निकाला गया था, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। कैडेट बालू का चयन आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के माध्यम से स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर हुआ था। चयन के बाद आईएमए में कड़ा सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा था। आईएमए प्रबंधन ने घटना की तत्काल जानकारी स्थानीय पुलिस और कैडेट के परिवार को दी। मृतक का पंचनामा किया गया है।
बता दें कि एसीसी के जरिए चयनित कैडेट तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री के साथ शुरुआती सैन्य प्रशिक्षण पूरा करते हैं, उसके बाद चौथे वर्ष में आईएमए के कड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। अपनी अंतिम ट्रेनिंग पूरी करके पास आउट होते हैं।
आईएमए में इससे पहले भी सैन्य प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स की मौत की घटनाएं हो चुकी हैं। इससे पहले अगस्त 2017 में दो कैडेट ने 10 किलोमीटर की दौड़ के दौरान दम तोड़ दिया था। साल 2019 में लांघा रोड के पास एक कैडेट रात के नेविगेशन प्रशिक्षण के दौरान एक गहरी खाई में गिरने की वजह से मृत पाए गए

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page