ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां मध्य प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाइयों ने जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
इस घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

काठगोदाम थाना क्षेत्र के बलूटी रोड के पास यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। पास में काम कर रहे मजदूरों ने देखा कि दो युवक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े हैं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई शिवेश मिश्रा (22) को मृत घोषित कर दिया।
छोटे भाई बृजेश मिश्रा (20) की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिवार के सदस्य एमपी से रवाना हो चुके हैं।

अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के पहुंचने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस इस घटना को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page