ख़बर शेयर करें -

टिहरी । टिहरी जिले में गोनगढ़ पट्टी के पौनाड़ा -लोदस मोटर मार्ग पर डमकोट के पास एक ओवरलोड पिकअप खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात को दुध्याद्दी देवी मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर श्रद्धालु लोदस अपने घर लौट रहे थे। वाहन में 20 लोग सवार थे। डमकोट के पास अचानक चालक संतुलन खो बैठा और वाहन करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। सूचना पर थाना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ मिलकर घायलों को खाई से निकाला। 58 वर्षीय जोत सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम लोदस, 13 वर्षीय रचना पुत्री शूरवीर सिंह की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। जगदेई देवी पत्नी भगवान सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों में अंकिता पुत्री सोहन सिंह, रोहित पुत्र कुंवर सिंह, पूनम पुत्र बुवर सिंह गीता पुत्र संजय तथा सोहन सिंह पुत्र मकान सिंह का सीएचसी बेलेश्वर में उपचार चल रहा है। 12 लोग सुरक्षित हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page