ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पेपर लीक मामले में आरोपी खालिद ने आईफोन-12 मिनी से अपनी योजना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार खालिद ने आईफोन-12 मिनी से पेपर की फोटो खींचकर अपनी बहन को भेजी थी। बहन के नाम से ही फोटो भेजा गया था। आरोपी ने पहली बार शौचालय में जाकर पेपर भेजा और दूसरी बार शौचालय में जाकर जवाब देखें।

आरोपी खालिद ने अपनी बहन के लिए प्रोफेसर सुमन से मदद मांगी थी। उसने पहले कहा कि उसकी बहनें परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, इसलिए आप उनकी मदद कर दें। इस प्रकार खालिद ने बहन के माध्यम से पेपर की फोटो बाहर भेजी। ग्यारह बजे से 12.30 बजे तक आईफोन 12 मिनी परीक्षा केंद्र के आसपास सक्रिय रहा। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि शक होने पर खालिद ने फोन ट्रेन से फेंक दिया। इसके बाद उसने अपनी मोबाइल डिवाइस फॉर्मेट कर दी, ताकि सुराग न मिले।

पुलिस ने बताया कि खालिद के दांवपेच व बहन के माध्यम से पेपर भेजने की योजना का खुलासा हो चुका है। जांच में सामने आया कि फिलहाल उसने अकेले फोटो भेजने की बात मानी है। सूत्रों के मुताबिक, खालिद ने पुलिस को बताया है कि उसने अपना फोन रुड़की के पास ट्रेन से फेंक दिया था। आईफोन में मौजूद सिम खालिद की एक बहन के नाम पर था जिसका नंबर कम ही लोगों के पास था।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page