ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी में रहने वाले एक फार्मा कंपनी के क्वालिटी कंट्रोलर ने आत्महत्या कर ली। उसने बाथरूम के अंदर अंगीठी जलाकर धुआं भरा और फिर वहीं लेट गया। मौत से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से जान देने की जानकारी दी थी।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां लव कुमार (40) निवासी अरिहंत पार्क न्यू विष्णु गार्डन कॉलोनी कनखल बाथरूम के अंदर मृत मिले। लव कुमार सिडकुल की एक कंपनी में क्वालिटी कंट्रोलर थे। बाथरूम में धुआं भरा था और जली हुई अंगीठी भी थी। आशंका है कि कोयले की अंगीठी से निकलने वाली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई।
कुछ समय से उनकी पत्नी बच्चों को साथ मायके में रह रही थी। लव कुमार ने आत्महत्या करने से पहले व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को संदेश भेजा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से मरने जा रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी।
पुलिस अफसरों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान और कर्ज के दबाव को आत्महत्या का कारण बताया गया है। पुलिस जांच में भी सामने आया है कि लव कुमार ने शेयर बाजार में काफी रकम निवेश की थी जिसमें उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो गया था। इसके चलते उन पर कर्ज हो गया था। आर्थिक तंगी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें अपना मकान तक बेचना पड़ गया। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page