ख़बर शेयर करें -
  • वर्ष 2023-24 के कक्षा 09 एवं कक्षा 10 में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के सम्बन्ध में..

देहरादून– उक्त विषयक अवगत कराना है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालयों में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जाना है। सूच्य है कि इस पंजीकरण डाटा का प्रयोग क्रमशः वर्ष 2025 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीषदीय परीक्षा के लिए किया जाएगा। अतः वर्तमान में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में में संस्थागत छात्र / छात्रा के रूप में अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं का पंजीकरण ऑन-लाइन किया जायेगा।

परिषद् की अधिकृत वेबसाइट पर ऑन-लाइन पंजीकरण आवेदन पत्र विद्यालय द्वारा पूर्व में उन्हें उपलब्ध करायी गयी आईडी से ही भरे जायेंगे। पंजीकरण शुल्क की दर प्रति छात्र / छात्रा रू0 10.00 होगी। जो अनिवार्यतः दिनांक 10 अक्टूबर 2023 तक राजकोष में जमा की जायेगी। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात कोई शुल्क जमा करने की अनुमति नहीं होगी। परिषद् द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक जितने छात्रों का पंजीकरण शुल्क चालान द्वारा राजकोष में जमा किया गया है केवल उतने ही छात्रों के पंजीकरण आवेदन-पत्र भरे जा सकेगें। ऑन-लाइन पंजीकरण हेतु पोर्टल खुलने की सूचना एवं इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश यथा समय विद्यालयों को उपलब्ध करा दिए जायेंगे। व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकरण की कार्यवाही नहीं की जानी है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page